Samsung Galaxy M13 Series भारत में 14 जुलाई को होगी लांच, जाने फीचर्स ,कितनी होगी कीमत

Samsung Galaxy M13 Series भारत में 14 जुलाई को होगी लांच, जाने फीचर्स ,कितनी होगी कीमत 

 Samsung अपना नया स्मार्ट फ़ोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Galaxy M13 5G है इसकी लॉन्चिंग इसी महीनें में होने वाली है।Galaxy M13 5G और Galaxy M13 4G इस महीने 14 जुलाई को दिन में 12 बजे लांच की जाएगी। इसकी प्री-लांच वेबसाइट लाइव हो गयी है। अब यह नया स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में जरूर आ रहा है, इसमें फीचर्स जबरदस्त देखने को मिलने वाली है तो आइये जानते है इसकी नयी फीचर्स  के बारे में.....

Samsung M13 Galaxy M13 5G के जबरदस्त फीचर्स 

Samsung M13 Galaxy M13 5G में 11 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है. इसमें 12GB RAM की सुविधा दी गयी है। और इसमें ऑटो डाटा स्विचिंग की सुविधा दी गयी है। Galaxy M13 5G में 5000 mAH की बैटरी मिलेगी,जबकि 4G वेरिएट में 6000mAH की बैटरी की सुविधा मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 15w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इस फ़ोन में आपको रियल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। लईकिन लिक रिपोर्ट से पता चला है की Samsung M13 Galaxy M13 4G में 50  मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावॉइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर  मिलता है। इसके अलावा दूसरी ओर,Galaxy M13 5G में 6.5 -इंच का HD+ डिस्प्ले होगा। और परफॉरमेंस के लिए इस फ़ोन में मीडियाटेक डायमेंशन 700 SoC पैक मिल सकता है। 

              

Samsung M13 Galaxy M13 4G के जबरदस्त फीचर्स

Samsung M13 Galaxy M13 4G के जबरदस्त फीचर्स यह  की इसमें आपको मिलता है 6000mAh की बैटरी और जो 15W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन 6.6- इंच IPS LCD फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा। M13 4G में Samsungका इन-हाउस Exynos 850 चिपसेट होगा। यह स्मार्टफोन दो Colour (Green,Dark blue) में लांच होगा। सम्भावना है की यह फ़ोन 4GB/6GB RAM और 128GB Internal Storage वाली होगी। दोनों फ़ोन वाटर-ड्राप नॉच डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा। Samsung compeny की द्वारा दोनों डिवाइस 12GB तक रैम ऑफर करेंगे। सोर्स के मुताबित Samsung M13 Galaxy M13 5G की कीमत 15000 रूपये के आस-पास हो सकती है।