. बिहार की स्थापना सन् 1912 ई. मे हुई थी ।
. बिहार मे वैशाली जिले के प्राचीन शहरों को दुनिया का पहला गणराज्य माना जाता हैं ।
. 1912 ई. मे जब बंगाल का विभाजन हुआ था उसी फलस्वरूप बिहार राज्य का नाम अस्तित्व मे आया था ।
. 1935 ई. मे उड़ीसा को बिहार से अलग कर दिया गया।
. पूरे भारत में सबसे बुरी अर्थव्यवस्था बिहार राज्य का ही माना जाता है, 2014 के रिपोर्ट के अनुसार बिहार का अर्थव्यवस्था में सबसे पीछे था ।
. बिहार का पुराना/ऐतिहासिक नाम मगध था ।
. बिहार की राजधानी पटना है और पटना बिहार का सबसे बड़ा शहर भी हैं ।
. बिहार में सोनपुर का पशु मेला प्राचीन काल से दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं, यह मेला कार्तिक पूर्णिमा में आयोजित किया जाता हैं पुराने जमाने में राजा महाराज युद्ध के लिए हाथी घोड़ा इसी मेला से खरीदे करते थे ।
. बिहार की राजधानी पटना का ऐतिहासिक नाम पटलीपुत्र था ।
. वॉलीवुड के कई लोकप्रिय कलाकार बिहार से है, सुशांत सिंह राजपूत, प्रियंका चोपड़ा, नीरज पांड्य, इंम्तिहाज अली, और प्रकाश जहा जैसे कई कलाकार हैं जो बिहार से बिलोंगस करते हैं ।
. खान सर जिन्होंने बहुत से बच्चों को कम पैसे मे और फ्री मे शिक्षा दी हैं वह भी बिहार के पटना जिले से हैं ।
. इतिहास के सबसे बड़े - बड़े अविष्कार में से एक है "शून्य (0) " जिसका खोज आर्यभट्ट ने की थी वह भी बिहार से थे ।
. शहनाई बजने वाले प्रसिद्ध बिस्मिलाह खान भी बिहार से हैं जिनको 2001 मे भारत रत्न से नवाजा गया था ।
. बिहार में 38 जिले हैं तथा क्षेत्रफल 94,163 वर्ग किमी हैं ।
. बिहार के जनसंख्या घनत्व 1, 102 वर्ग प्रति किमी हैं ।
. यहाँ की जनसंख्या लगभग 10,38,04,637 हैं ।
. बिहार मे लगभग 5,41,85,347 पुरुष हैं तथा महिलाएं 4, 96,19,290 हैं ।
. बिहार में हिंदू 83.2% तथा मुस्लिम 16.5% हैं ।
. बिहार की साक्षरता 63.82% हैं,जिनमें 73.3% पुरुष तथा 53.33 % महिलाएं हैं ।
. बिहार में यातायात के प्रमुख साधन सड़क मार्ग, रेलमार्ग, वायुमार्ग, जलमार्ग हैं ।
. बिहार राज्य की स्थापना 22 मार्च 1912 को हुई थी।
. बिहार के राजकीय पक्षी कौन गोरैया है।
. बिहार के राजकीय पशु बैल है।
. बिहार का राजकीय वृक्ष पीपल है।
. बिहार का राजकीय फूल गेंदा है।
. बिहार में "किसान सभा" के संस्थापक स्वामी सहजानंद सरस्वती थे।
. बिहार "छात्र परिषद" का गठन राजेंद्र प्रसाद ने किया था ।
. बिहार "विधा पीठ" का उद्घाटन 1921 मे हुआ था ।
. बिहार में "स्वराज दल" का गठन 1923 मे हुआ था ।
. बिहार "किसान सभा" का गठन 1929 को हुआ।
. बिहार मे सिचाई का मुख्य साधन नहरे है ।
. बिहार मे कुल प्रमंडलो की संख्या 9 हैं ।
. बिहार में पहला प्रकाशित होने वाले हिंदी समाचार पत्र है"बिहार बंधु"
. बिहार का क्षेत्रफल भारत के कुल भू-भाग के 86% हैं ।
. बिहार के प्रथम हिंदी दैनिक समाचार पत्र "सर्व हितैसी" हैं ।