विधुत आवेश क्या है?
( What is Electric charge? )
किसी पदार्थ का वह गुण जिसके कारण उसमे विधुत तथा चुंबकीय प्रभाव उतपन्न होता है। वह विधुत आवेश कहलाता है, इसे q से दर्शाया जाता है।
. यदि दो आवेश q1 और q2 r दुरी पर रखा जाता है तो उनके बीच लगने वाले बल
F = k*q1*q2 /r squre होगा।
इसका मापन ( S.I इकाई ) कुलाम ( Coulomb ) है।
इसकी विमा ( Dimension ) [ LT ] या [ IT ] होता है।
यह एक अदिश राशि ( Scalar quantity ) है।
q = ne
where,
n = पदार्थ में इलेक्ट्रोनो की संख्या
e = इलेक्ट्रान पर आवेश
विधुत आवेश दो प्रकार के होते है।
धनात्मक आवेश ( Positive charge )
ऋणात्मक आवेश ( Negative charge )
बिल्ली की चमड़ी और कॉच की छड़ दोनों को एक साथ रगड़ने पर दोनों एक दूसरे को विकर्षित करते है ,क्योकि दोनों पर आवेश धनात्मक (+ve ) होता है। तथा रेशम और प्लास्टिक की छड़ दोनों को एक साथ रगड़ने पर ये दोनों भी एक -दूसरे को विकर्षित करते है ,इस दोनों पर आवेश ऋणात्मक (-ve ) होता है।
+ve और +ve एक दूसरे को विकर्षित ( Repel ) करते है।
-ve और -ve ये भी एक दूसरे को विकर्षित करते है।
+ve और -ve एक दूसरे को आकर्षित ( Attract ) करते है।
-ve और +ve ये भी एक दूसरे को आकर्षित ( Attract ) करते है।
मौलिक प्रभार ,इलेक्ट्रान = -1.6*10 to the power -19 कुलाम
प्रोटॉन = +1.6*10 to the power -19 कुलाम
न्यूट्रोन = 0