विधुत क्षेत्र क्या है ,इसकी ,तीव्रता , इकाई ,विमा ,राशियाँ क्या है।

                         

यदि किसी स्थान पर स्थित किसी आवेशित कण ( Charged particle ) पर बल लगता है तो उसे विधुत क्षेत्र(Electric field) कहा जाता है  

 

विधुत क्षेत्र की परिभाषा - किसी आवेश के चारों तरफ का क्षेत्र जिसमे किसी अन्य आवेश को लाने पर वह विधुत बल (Electric force)(प्रतिकर्षण या आकर्षण बल) का अनुभव करता है ,विधुत क्षेत्र कहलाता है। 

दूसरे शब्दों में -जब दो बिंदु आवेशों को आपस में लाया जाता है तो वे एक दूसरे पर विधुत बल आरोपित करता ,यह बल प्रतिकर्षण या आकर्षण का हो सकता है। इसे कुलाम के नियम द्वारा ज्ञात किया जा सकता है ,विधुत क्षेत्र कहलाता है।

विधुत क्षेत्र की तीव्रता ( Electric field intensity )

परिभाषा - विधुत क्षेत्र में ईकाई परिक्षण आवेश पर लगने वाला विधुत उस बिंदु पर विधुत क्षेत्र की तीव्रता कहलाता है। 

किसी धन आवेश के कारण उत्त्पन्न विधुत क्षेत्र तीव्रता की दिशा उस धन आवेश से दूर होती है तथा किसी ऋण आवेश के कारण उत्पन्न विधुत क्षेत्र तीव्रता की दिशा उस ऋण आवेश की ओर होती है। 


विधुत क्षेत्र तीव्रता एक दिशा से जुड़ी रहती है इसलिए यह एक सदिश राशि ( Vector quantity ) है। 

विधुत क्षेत्र तीव्रता का मात्रक (Unit of Electric field Intensity )

विधुत क्षेत्र तीव्रता E = F/q

E का मात्रक F के मात्रक तथा q के मात्रक से भाग देने पर प्राप्त होता है। 

Where,

E = Electric field Intensity ( विधुत क्षेत्र तीव्रता )

F = Force ( बल )

q = Charge ( आवेश ) 

बल (F) का मात्रक न्यूटन (N) होता है और आवेश (q) का मात्रक कूलम्ब (C) होता है। 

विधुत क्षेत्र तीव्रता का एक और प्रचलित मात्रक वोल्ट प्रति मीटर (V/M) होता है। 


विधुत क्षेत्र तीव्रता का विमा ( Dimension of Electric field intensity )

विधुत क्षेत्र की तीव्रता का विमा  [M1 L1T-3A-1] या  [M1L1T-3I-1] होता है। 

बिंदु आवेश के कारण विधुत क्षेत्र (Electric field due to a point charge)

माना की एक बिंदु q जो r दुरी बिंदु P है जहाँ पर विधुत क्षेत्र (Electric field) ज्ञात करना है तो इस बिंदु P पर विधुत क्षेत्र का मान...

E = KQ/r square

होता है। इसकी दिशा Q के चिन्ह पर निर्भर करती है। यदि Q +ve  आवेश हो तो विधुत क्षेत्र की दिशा आवेश से दूर होती है तथा यदि Q -ve आवेश हो तो विधुत क्षेत्र की दिशा आवेश की ओर होती है। 

एक बिंदु विधुत द्विध्रुव के कारण विधुत क्षेत्र की तीव्रता 

(Electric field intensity due to an electric diople) 

          


भुमरेखिय पुनीत (Equitorial point)

         



Any general point,