किस देश के लोग सबसे ज्यादा बाथरूम में यूज़ करते है स्मार्टफोन ,जानिए ऐसे कई Intersting Facts
इस देश के लोग सबसे ज्यादा बाथरूम में यूज़ करते है स्मार्टफोन
जापान एक ऐसा देश है जहां 90 % लोग वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन यूज़ करते है ,क्योंकि वहां की युवा पीढ़ी नहाते समय ,शावर में भी स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करती है।
मोबाइल पर होते है सबसे ज्यादा कीटाणु
क्या आपको पता है की आपके स्मार्टफोन पर एक टॉइलेट हैंडल से भी ज्यादा कीटाणु होते है। एक टॉइलेट सीट के मुकाबले आपके फ़ोन में 18 गुना ज्यादा बैक्ट्रिया होते है।
क्या आपको पता है की गूगल पर कितने सर्च होते है।
हमारी हर समस्या का समाधान गूगल है। हमारे सवालों का जबाव दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल पर मिलता है। पर कभी आपने सोचा है की दुनिया में कितने लोग गूगल पर सर्च करते है। दरासल दुनियां भर में एक सेकंड में 63 हज़ार सर्चेस गूगल पर किये जाते है और एक दिन में 5.6 बिलियन सर्चेस किये जाते है।
यूट्यूब पर हर मिनट कितने वीडियो अपलोड होते है।
यूट्यूब आज के समय में विश्व भर में अत्यंत लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। यूट्यूब पर जितने लोग वीडियो देखते है करीब उतने ही लोग वीडियो अपलोड भी करते है. यूट्यूब पर हर मिनट 500 घंटो का वीडियो अपलोड होता है।
सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले पासवर्ड
आज के समय में 1234 ,12345678 ,123456 ऐसा पासवर्ड है जो आपने कभी न कभी अपने फ़ोन में जरूर यूज़ किया होगा शायद ही कोई होगा जो इस पासवर्ड को यूज़ नहीं किया होगा।