Blogging से पैसे कैसे कमाए in hindi

 Blogging  से पैसे कैसे कमाए 

Blog/Website से पैसे कैसे कमाए

                         


Hello, दोस्तों आज हम जानते है Bloging के बारे में दोस्तों बैठकर पैसे कमाना किसे पसंद नहीं बहुत से लोग यूट्यूब ,फेसबुक और इंस्ट्राग्राम से भी पैसा कमाते है ,वैसे में आप bloging से पैसा कमाना चाहते है तो आपको इसके बारे में विस्तार से जाननी चाहिए ताकि आपको बाद में कोई समस्या न हो। 

 मैं ऋतिक कुमार आज आपको यह बताने जा रहा हु की Bloging क्या है ,इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता है...

 

 Bloging क्या है ?

ब्लॉगिंग या वेबसाइट ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप किसी भी चीज का/की  जानकारी लिख कर शेयर कर पैसे कमा सकते है ,जैसे में आप ताज़ा खबर लिख सकते या टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी लिख सकते है या शिक्षा से जुड़ी जानकारी लिख सकते है या रेसिपी की जानकारी लिख सकते है या किसी भी चीजे के बारे में अपना knowledge लिख कर शेयर कर पैसा कमा सकते है।

Blog/Website से पैसे कैसे कमाए

अब दोस्तों बात आती है की blog हमको पैसा कब और कैसे देगा ब्लॉग बनाने के बाद आपको उसमे आपको बहुत सी चीजें ठीक करनी होगी जैसे एक अच्छा Domain और अच्छा Templates ,और higher post लिखने होंगे। higher post में कम से कम 20 से 25 पोस्ट लिखने है वह भी 1500 से ऊपर शब्द में अगर आप 1500 से कम शब्द में लिखते है तो आपको 35 से 40 पोस्ट लिखने होगी। और अच्छे खासे ट्रैफिक लाने होंगे आप ट्रैफिक Google में  SEO ( Search engine Optimization ) कर ला सकते है और जब आपके Blog पर अच्छे खासे ट्रैफिक आने लगे तो उसके बाद Adsense से अपने blog/website को जोड़ना होगा उसके बाद Adsense आपके blog पर विज्ञापन दिखाएगी। उस विज्ञापन पर आये गए क्लिक के अनुसार आपको पैसे मिलेगी।

 अपने Blog को Adsense से जोड़ने के बाद आप उसपर Affiliate marketing भी कर सकते है तो चलिए अब जानते है Affiliate market  क्या है ?

 Affiliate market क्या है ?

Affiliate market पैसा कमाने का एक ऐसा रास्ता है ,जिसके जरिये एक Blogger किसी भी कम्पनी का प्रोडक्ट अपने ब्लॉग के जरिये बेचता है तो उसको उस कम्पनी द्वारा कुछ कमीशन दिया जाता है। जितना अच्छा प्रोडक्ट आप अपने ब्लॉग के जरिये बेचेंगे उतना ही अच्छा आपको कमीशन मिलेगा।
 
बहुत से ब्लॉगर Amazone ,Flipcart ,GoDaddy ,snapdeal जैसे कंपिनयों के प्रोडक्ट Sell कर अच्छे -खासे पैसे कमा लेते है। आप भी चाहे तो इन कंपनियो के प्रोडक्ट Sell कर अच्छे -खासे पैसे कमा सकते है ऐसे तो internet  बहुत से कंपनी affiliate program ऑफर करती है आप चाहे तो अन्य कंपनी का प्रोडक्ट बेच कर कमीशन कमा सकते है।     
 
 Professional bloging . 

बहुत से लोगों का ये बिज़नेस बन गया है। और लोग इससे अच्छे खासे पैसे भी कमाते है जिनसे उनका घर आराम से चल जाता है ,आप चाहे तो इसको साइड इनकम की तरह इस्तेमाल कर सकते है।